5-5 साल के चक्कर में हिमाचल विकास की ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया : नरेंद्र मोदी

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Nov, 2022 06:48 PM

sundernagar mandi narendra modi rally

एक सप्ताह एक दवाई, दूसरे हफ्ते दूसरी दवाई और चौथे सप्ताह चौथी दवाई खाने से मरीज कैसे ठीक होगा। बीमारी से तो एक दवाई का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से छुटकारा मिलेगा।

सुंदरनगर/मंडी (रजनीश/सोनी): एक सप्ताह एक दवाई, दूसरे हफ्ते दूसरी दवाई और चौथे सप्ताह चौथी दवाई खाने से मरीज कैसे ठीक होगा। बीमारी से तो एक दवाई का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से छुटकारा मिलेगा। जल्दी दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होगी। सुंदरगर के जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानममंत्री ने कहा कि जब हिमाचल में भाजपा की सरकारें बनी तो विकास हुआ, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई तो विकास कार्य ठप्प कर दिए। फिर 5-5 साल के चक्कर में पड़ गए। इस कारण से हिमाचल विकास की ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया, जबकि इस पर हिमाचल का हक था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल में राज किया है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना और रहना राजपाठ चलाने जैसा ही रहा। हिमाचल में तो कांग्रेस की तरसाओ, लटकाओ, भटकाओ की नीति रही है। कांग्रेस सोचती थी कि हिमाचल छोटा सा प्रदेश है। 4 सांसद हैं क्या फर्क पड़ता है। इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस बार का हिमाचल विधानसभा चुनाव बहुत खास है, क्योंकि इस बार 12 नवम्बर को जो वोट पड़ेंगे वो वोट आने वाले 5 वर्ष के लिए ही नहीं हैं, बल्कि ये वोट हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। 50 साल से ज्यादा हो गए जब कांग्रेस ने गरीब हटाओ की बात कही थी। चुनाव होते गए और गरीब हटाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनाती गई, लेकिन गरीबी नहीं हटी। झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है। कांग्रेस की सच्चाई यह है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते उसमें एक भी काम उन्होंने 2012 से 2017 के दौरान नहीं किया। उन्होंने घोषणा पत्र खोलकर देखा ही नहीं। भाजपा की पहचान है कि जो हम कहते हैं उसे पूरा करने के लिए दिन-रात खपाते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के युवा यह नहीं जानते होंगे किआजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था। तब से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही उसने रक्षा क्षेत्र में जमकर दलाली की। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश रक्षा क्षेत्र के साजो सामान में आत्मनिर्भर बने। वो सेना के लिए की जाने वाली हर खरीद में कमीशन चाहती थी। वो केवल अपनी तिजोरी भरना चाहती थी। कांग्रेस देश की रक्षा की ही नहीं देश के विकास की भी विरोधी रही है। गुजरात में इतने साल मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इसे महसूस किया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय गांव में जितनी सड़कें बनाई गई थीं हमारी सरकार ने उससे दोगुनी सड़कें बनाकर दिखा दी हैं। डबल तेजी से काम डबल इंजन सरकार की पहचान है। 8 दिसम्बर को नतीजे आने के बाद हिमाचल के विकास में और तेजी लाई है। वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज, पर्वतमाला से रोप-वे का कार्य शुरू किए हैं।

पालमपुर में लिया था राम मंदिर बनाने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। हिमाचल की धरती पालमपुर से ही वो निर्णय लिया गया था। हमने वायदा निभाया आज राम मंदिर बन रहा है। अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय लिया था। हमने वह वायदा भी निभाया। हमने वन रैंक वन पैंशन का वायदा किया था। हमने वो वायदा भी निभाया, जबकि कांग्रेस 40 साल से हर चुनाव में वन रैंक वन पैंशन देने का वायदा करती थी। हमने वन रैंक वन पैंशन के लिए 60 हजार करोड़ रुपए दिए। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो आज भी वन रैंक वन पैंशन के नाम पर आप लोगों को ठगा जाता।

कांग्रेस हिमाचल के विकास में बनी बाधक
उन्होंने कहा कि जब आपने मुझे 2014 में सेवा अवसर दिया तो मैं चाहता था कि हिमाचल में विकास तेजी से हो, लेकिन उस समय यहां कांग्रेस की सरकार थी। मुझे आज भी याद है कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को यहां लागू नहीं होने दिया गया। उनके दिमाग में यही नशा था कि मोदी होता कौन है। यदि उसकी योजनाओं को लागू करेंगे तो हिमाचल के लोग मोदी को अपना नेता मानेंगे। पी.एम. ने कहा कि मुझे दिल्ली में बिठाया है मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं। पांच साल से कर रहा हूं और आगे भी करना चाहता हूं। आप मुझे मौका दें, लेकिन आपने ऐसे लोगों को बिठा दिया जो काम को आगे नहीं बढऩे देंगे तो मैं कितना ही जोर लगा लूं काम में रुकावटें आएंगी।

प्रधानमंत्री ने श्याम सरण नेगी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता किन्नौर के रहने वाले श्याम सरण नेगी  के निधन की दुखद खबर मिली। उन्होंने अपने जीवन में 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। उन्होंने इस विधानसभा चुनावों के लिए भी पोस्ट बैलेट से मतदान दिया। जाने से पहले भी उन्होंने मतदान करके अपना कर्तव्य निभाया। यह बात हर नागरिक और युवाओं को प्रेरित करती रहेगी। मैं बहुत भावुक मन से श्याम सरण नेगी को श्रद्धांजलि देता हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!