Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2026 10:39 PM

पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक हृदयविदारक आग की घटना सामने आई है।
सुंदरनगर (सोढी): पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक हृदयविदारक आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय हिमी देवी पत्नी स्व. बंगालू राम निवासी गांव भरमोढ़ डाकघर सिलहनू तहसील चच्योट जिला मंडी, जो वर्तमान में अपने दामाद परस राम उर्फ कालू राम के पास गांव कुशला, डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर में रह रही थी, की मध्य रात्रि रसोई घर में आग लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार घर के बाकी सदस्य मकान में सोए हुए थे जबकि वृद्धा घर के साथ बने रसोईघर में सोई हुई थी, इसी दौरान रविवार देर रात रसोई घर में अचानक आग लग गई, जिससे हिमी देवी पूरी तरह झुलस गईं। आग इतनी भीषण थी कि उनका पूरा शरीर लगभग जल गया था, केवल कुछ ही अवशेष शेष पाए गए। इस हादसे में रसोई सहित घरेलू सामान का भी भारी नुक्सान हुआ है, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 5 लाख रुपए आंका गया है। आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आरंभ की। प्रारंभिक जांच में आगजनी और वृद्धा की मृत्यु को लेकर किसी प्रकार के संदेह या आपराधिक पहलू की पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक जांच के लिए आरएफएसएल मंडी की टीम को मौके पर बुलाया गया।
आरएफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरएफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद परिस्थितियों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।