मनाली-चंडीगढ़ NH-21 पर 7 मील में जीप पर गिरे पत्थर, सड़क मार्ग अवरुद्ध

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 11 Aug, 2022 11:53 PM

stones fell on jeep on manali chandigarh nh 21 in 7 miles of mandi road blocked

पहाड़ी से पत्थर आने से एक जीप इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त

मंडी, (रजनीश): मंडी जिला में बुधवार रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। बारिश के कारण नाले-खड्डें उफान पर है। मनाली-चंडीगढ़ एनएच-21 पर पंडोह के पास पहाड़ी से पत्थर आने से सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। पहाड़ी से पत्थर आने से एक जीप इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों तरफ पत्थर गिरे है बीच में वोल्वो बस, एक ट्रक और एक जीप फसी है। जिस जीप पर पत्थर गिरे है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। समय रहते सब गाड़ियों से बाहर निकल गए। जबकि पंडोह के सात मील में वीरवार सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन होने से बंद हो गया। एनएच बंद होने से यातायात के दूसरे सड़क मार्ग भेजा जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सड़क मार्ग बंद हुआ है। उधर, सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई है। कई जगह पर सड़क मार्गों पर भूस्खलन होने की सूचना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!