Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2025 09:49 PM

प्रदेश में अब जल्द ही 245 पदों पर स्पैशल एजुकेटर की भर्ती होगी।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में अब जल्द ही 245 पदों पर स्पैशल एजुकेटर की भर्ती होगी। इस भर्ती से पहले स्पैशल एजुकेटर को टैट की परीक्षा देनी होगी जिसका सिलेबस स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयार कर दिया है और इसे स्वीकृति के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेजा है। उधर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में इस सिलेबस को एससीईआरटी को भेजा है।इसके बाद इसे राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही स्कूल शिक्षा बोर्ड टैट परीक्षा का शैड्यूल जारी करेगा। विशेष बच्चों के लिए इन स्पैशल एजुकेटर की भर्ती होनी है। इस दौरान 136 पद प्राइमरी और 107 पद मिडल और हायर कक्षाओं के लिए भरे जाएंगे।