Solan: बघाट बैंक के 9 ऋण डिफाल्टरों का एक्सपायर हुआ गिरफ्तारी वारंट

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Nov, 2025 10:30 PM

solan bank loan default arrest warrant expire

बघाट बैंक सोलन के ऋण डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (एआरसीएस) द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट एक्सपायर हो गए हैं।

सोलन (पाल): बघाट बैंक सोलन के ऋण डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (एआरसीएस) द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट एक्सपायर हो गए हैं। पुलिस इन डिफाल्टरों को निर्धारित समय में गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। एआरसीएस की अदालत ने 17 अक्तूबर को 13 ऋण डिफाल्टर को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे। इन सभी डिफाल्टरों को एक माह के अंदर गिरफ्तार करना अनिवार्य था, लेकिन पुलिस इनमें से 2 डिफाल्टर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही, जबकि 2 ने एआरसीएस की अदालत में आत्मसमर्पण किया। जिन ऋण डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे उनमें 7 जिला शिमला, 4 सोलन तथा 2 जिला सिरमौर के ऋण डिफाल्टर थे।

सोलन पुलिस ने जहां जिला सोलन के 2 डिफाल्टरों को गिरफ्तार किया वहीं 2 ने आत्मसमर्पण किया, जिससे उनका गिरफ्तारी वारंट निलम्बित हो गया, जबकि पुलिस जिला शिमला के 7 और जिला सिरमौर के 2 ऋण डिफाल्टर गिरफ्तार करने में विफल रही। मजेदार बात यह है कि सोलन पुलिस शिमला के एक बड़े ऋण डिफाल्टर को गिरफ्तार करने में लगभग कामयाब हो गई थी। पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन उनका गिरफ्तार वारंट तब तक रद्द हो चुका था, जिसके कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस ऋण डिफाल्टर ने बैक से करीब 2 करोड़ रुपए का ऋण लिया हुआ है।

यहां पर विदित रहे कि एआरसीएस की अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट की वैलिडिटी केवल एक माह की है। अब एआरसीएस की अदालत द्वारा 25 अक्तूबर को जारी किए गए 9 ऋण डिफाल्टर के गिरफ्तारी वारंट भी एक्सपायरी हो जाएंगे। मंगलवार को इन वारंट को भी जारी हुए एक माह का समय हो जाएगा। एआरसीएस ने सोलन के 5 व शिमला जिला के 4 ऋण डिफाल्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसमें से सोलन पुलिस 4 को गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी, जबकि 4 ने एआरसीएस की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

इनकी नहीं हुईं गिरफ्तारियां
जिला सोलन से श्याम वर्मा, जिला शिमला से अनिल चौहान, गौरव चौहान, सौरभ चौहान, संजीव कुमार,जितेन्द्र वर्मा, रमेश शर्मा व राजेश तथा जिला सिरमौर से मोहिन्द्र सिंह व गुरदित सिंह है।

ब्रांच मैनेजर के इंकार के बावजूद सरकारी भूमि पर दिया गया था 2 करोड़ रुपए का ऋण
बघाट बैंक द्वारा सरकारी भूमि पर दिए गए 2 करोड़ रुपए के ऋण को लेकर नया खुलासा हुआ है। ब्रांच मैनेजर ने हैड ऑफिस को पत्र लिखकर सूचित किया था कि ऋण धारक के पास उतनी संपत्ति नहीं है, जितना ऋण मंजूर किया गया है। इसलिए उसे ऋण मंजूर न किया जाए, लेकिन बैंक प्रबंधन ने इस पत्र की अनदेखी करते हुए ऋणधारक को लीज पर ली गई सरकारी भूमि पर 2 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर कर दिया, जो अब एनपीए हो चुका है।

16 से 18 दिसम्बर तक ऋण की रिकवरी को लेकर फिर लगेगी विशेष अदालत
बघाट बैंक सोलन के ऋण की रिकवरी के लिए एआरसीएस की एक बार विशेष अदालत लगेगी। 16 से 18 दिसम्बर तक यह अदालत लगेगी। इसमें 150 ऋण डिफाल्टरों को समन जारी किए गए हैं, जिनसे करीब 47 करोड़ रुपए के ऋण की रिकवरी होनी है। यह समन उन सभी डिफाल्टर को जारी किए गए हैं, जो पिछली विशेष अदालत में पेश हुए थे या नहीं। जो पेश हुए थे उन्हें रिकवरी से सम्बन्धित जानकारी देनी होगी क्योंकि अब ओटीएस भी शुरू हो गई है। कई डिफाल्टर ने ओटीएस ने ओटीएस के माध्यम से ऋण का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। अब विशेष अदालत में ब्यौरा देना होगा, जो पिछली अदालत में पेश नहीं हुए थे उन्हें इस बार अंतिम मौका मिलेगा। जो ऋणधारक ऋण जमा नहीं करेंगे उनके गिरफ्तारी के वारंट जारी होंगे।

कर्मचारियों ने वेतन में कटौती पर जताई नाराजगी
बघाट बैंक के कर्मचारियों ने उनके वेतन में प्रस्तावित 30 फीसदी कटौती पर नाराजगी व्यक्त की है। इस मसले को लेकर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बोर्ड आफ डायरैक्टर से भी मिला। यह बात अलग है कि इन कर्मचारियों को अभी तक पिछले महीने की भी सैलरी नहीं मिली है।

एआरसीएस गिरीश नड्डा ने बताया कि सहकारिता एक्ट में गिरफ्तारी वारंट की वैलिडिटी एक महीने की है। 17 व 25 अक्तूबर को जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट एक्सपायर हो गए हैं। पुलिस कुछ को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई तो कुछ ने आत्मसमर्पण भी किया, जो डिफाल्टर गिरफ्तार नहीं हुए उन्हें 16 से 18 दिसम्बर तक लगने वाली विशेष अदालत में पेश होना होगा। यदि नहीं हुए तो फिर गिरफ्तारी वारंट जारी होंगे। बघाट बैंक की रिकवरी के लिए 16 से 18 दिसम्बर तक एक बार फिर से विशेष अदालत लग रही है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि एआरसीएस द्वारा बघाट बैंक के ऋण डिफाल्टरों के जारी गिरफ्तारी वारंट अब एक्सपायर हो गए हैं। सोलन पुलिस ने 11 डिफाल्टरों को गिरफ्तार/आत्मसमर्पण किया गया है। इनमें 6 को गिरफ्तार किया गया है व 5 ने आत्मसमर्पण किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!