Edited By kirti, Updated: 15 Dec, 2019 03:16 PM
![snowfall in haripur dhar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_12image_15_14_050617382hp4-ll.jpg)
रविवार को छुट्टी होने के चलते हरिपुरधार में भारी संख्या में लोग पहुंचे। यहां ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
नाहन(सतीश): रविवार को छुट्टी होने के चलते हरिपुरधार में भारी संख्या में लोग पहुंचे। यहां ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_14_244212141hp2.jpg)
दिन के समय नाहन हरिपुरधार मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है लिहाजा लगातार श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_14_470410691hp2.jpg)
यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि माता भंगायनी से उनकी काफी आस्थाए जुड़ी हुई है और वह माता के दर्शन करने यहां पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर के इर्द-गिर्द बर्फ बारी देख यहां के नजारे और मनमोहक हो गए हैं।