Edited By Vijay, Updated: 05 Jul, 2023 09:24 PM

रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला सहित ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। दूसरी ओर लाहौल घाटी सहित मनाली में दिनभर बारिश का क्रम चलता रहा। पर्यटन निगम के टैम्पो में शिंकुला पहुंचे 16 सैलानियों का स्वागत बर्फ के फाहों से हुआ।
शिंकुला दर्रे में बर्फ के फाहों से हुआ सैलानियों का स्वागत
कटराईं (ब्यूरो): रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला सहित ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। दूसरी ओर लाहौल घाटी सहित मनाली में दिनभर बारिश का क्रम चलता रहा। पर्यटन निगम के टैम्पो में शिंकुला पहुंचे 16 सैलानियों का स्वागत बर्फ के फाहों से हुआ। पर्यटन निगम की बस सेवा का बुधवार को पहला दिन था। सड़क की हालत बेहतर न होने के चलते निगम ने 35 की बजाय 16 सीटर टैम्पो को शिंकुला भेजा। जुलाई महीने में हिमपात होना आम बात है लेकिन मैदानी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह पल हैरान करने वाले थे। हिमपात शुरू होने के कारण पर्यटक दर्रे में अधिक देर तक नहीं टिक पाए लेकिन उनके लिए यह टूअर यादगार बन गया।
निगम की बस सेवा का पहले दिन लाभ उठाने वाले दिल्ली के पर्यटक अनीश कुमार, जयपुर राजस्थान के सुरेंद्र, बेंगलुरु की महिला पर्यटक किरण, पानीपत के वीके शर्मा और चंडीगढ़ के दीपक गुप्ता ने बताया कि जुलाई महीने में आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देखना उनके लिए अचंभित करने जैसा रहा। पहले उन्होंने रोहतांग का ही नाम सुना था लेकिन आज पर्यटन निगम की बदौलत उन्हें शिंकुला दर्रे का दीदार करने का भी मौका मिल गया। पर्यटकों ने कहा कि दर्रे में 15 फुट ऊंची बर्फ की दीवारें देखकर वे हैरान थे। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में माइनस तापमान का सामना करना उनके लिए अलग-सा अनुभव रहा। वे लगभग आधा घंटा ही बर्फ के फाहों का आनंद ले पाए।
पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक राम पाल ठाकुर ने कहा कि सड़क की हालत अभी अच्छी नहीं है, इस कारण बस की बजाय उन्हें टैम्पो ट्रैवलर भेजनी पड़ी। सड़क की हालत ठीक होते ही 35 सीटर बस भेजी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here