Edited By Vijay, Updated: 12 Aug, 2023 10:23 PM

शुक्रवार देर शाम मंडी-पंडोह निर्माणाधीन फोरलेन पर 6 मील में हुए हादसे में एक मासूम की मौत पर पंडोह के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने रोष जाहिर किया है।
पंडोह (विशाल): शुक्रवार देर शाम मंडी-पंडोह निर्माणाधीन फोरलेन पर 6 मील में हुए हादसे में एक मासूम की मौत पर पंडोह के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने रोष जाहिर किया है। इसी के चलते पंडोह में लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया और फोरलेन का कार्य करवा रहे एनएचएआई, केएमसी कंपनी व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते वर्षों से मंडी व पंडोह के बीच बनने वाले फोरलेन की कटिंग के चलते पहाड़ियां खिसकने से कई लोग मौत का ग्रास बन गए हैं लेकिन कंपनी इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है।
स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से इस बारे में संज्ञान लेकर कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर मरने वालों की जिम्मेदार कंपनी है, जो यहां पर शायद अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों को काट रही है। यदि प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो फिर माननीय उच्च न्यायालय में ही इस बारे में अपील की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां पर कार्य करना इतना ही कठिन है तो यातायात को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन को वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ करना चाहिए। कुछ लोगों ने कंपनी पर मात्र अपना लाभ ही देखने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि यहां पर फोरलेन का सही से निर्माण किया जाए ताकि लोगों को मौत या परेशानी मिलने की बजाय बेहतर सुविधा मिल सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here