Sirmour: खजूरना पुल के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो गाड़ियां चपेट में आई, 3 घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2025 10:40 AM

sirmour truck lost control and overturned near khajurna bridge

हिमाचल प्रदेश के नाहन के समीप खजूरना पुल के पास नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक, जो खल लेकर पंजाब से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के नाहन के समीप खजूरना पुल के पास नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक, जो खल लेकर पंजाब से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

इस हादसे में दो गाड़ियां ट्रक की चपेट में आ गईं और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक खजूरना पुल के पास अनियंत्रित हो गया और पलटकर हाईवे पर जा गिरा। सामने से आ रही एक गाड़ी और किनारे खड़ी दूसरी गाड़ी इस दुर्घटना की चपेट में आ गईं। गाड़ियों में सवार पांच लोग प्रभावित हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन पहुंचाया। इस दौरान हरियाणा के अंबाला निवासी बलदेव व विकास और पांवटा साहिब निवासी कमलजीत गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहा है। इसके अलावा सर्वजीत व मनोज व एक महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। 

हादसे के समय मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अंबाला निवासी व्यक्ति देहरादून से लौट रहे थे और खजूरना पुल के पास चाय पीने के लिए रुके थे। जैसे ही वे गाड़ी में बैठने लगे, अचानक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ियों पर पलट गया।

सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!