वन विभाग के आरओ, बीओ और दो वन रक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Dec, 2021 11:21 AM

show cause notice issued to ro bo and two forest guards of forest department

वन विभाग ने वन परिक्षेत्र अधिकारी, ब्लॉक अफसर और दो वनरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने इन सभी से 15 दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए भी कहा गया है। मामला विभाग में हुए साढ़े लाख रूपए के गबन से जुड़ा है।

चंबा : वन विभाग ने वन परिक्षेत्र अधिकारी, ब्लॉक अफसर और दो वनरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने इन सभी से 15 दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए भी कहा गया है। मामला विभाग में हुए साढ़े लाख रूपए के गबन से जुड़ा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। यहां बता दे कि स्टेट विजिलेंस ने चंबा वनमंडल के चार कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। विजिलेंस जांच के साथ अब विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वन विभाग के बीओ पर रेंज अफसर और वनरक्षकों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर सड़क निर्माण के लिए आई धनराशि में से बड़ा हिस्सा हड़प लेने का आरोप है। इसकी शिकायत सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने विजिलेंस से की थी। सड़क निर्माण हो जाने के बाद ठेकेदार ने कार्य का पैसा मांगा तो तत्कालीन डीएफओ ने संबंधित आरओ को कार्य की पैमाइश करने के आदेश दिए। आरओ ने पैमाइश के बाद कहा कि कार्य ज्यादा हो चुका है, इसलिए इसका टेंडर लगेगा। बीओ ने टेंडर के लिए ठेकेदार को तीन भरोसेमंद आदमी देने को कहा, जिससे उनके नाम पर बिल की राशि जारी की जा सके। कर्मचारियों ने चार लाख 98 हजार की धनराशि ठेकेदार के तीन लोगों में आवंटित कर दी, जबकि साढ़े चार लाख की राशि का गबन कर लिया। इसका भुगतान संबंधित ठेकेदार को किया जाना था, लेकिन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसका गबन कर लिया। इसके चलते ठेकेदार ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई। वनमंडल अधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि सरकारी धन के गबन के मामले में चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!