Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2024 04:58 PM
उपमंडल मुख्यालय पर बचत भवन की दुकानों की सब लेटिंग व अतिक्रमण के खिलाफ अब स्थानीय दुकानदार भी खड़ा होना शुरू हो गए हैं। कुछ दुकानदारों ने बचत भवन में मूल किराएदारों द्वारा अपनी दुकानों को बेच देने या फिर सब लेट करने की शिकायत 1100 नंबर पर की थी। इस...
अम्ब (अश्विनी): उपमंडल मुख्यालय पर बचत भवन की दुकानों की सब लेटिंग व अतिक्रमण के खिलाफ अब स्थानीय दुकानदार भी खड़ा होना शुरू हो गए हैं। कुछ दुकानदारों ने बचत भवन में मूल किराएदारों द्वारा अपनी दुकानों को बेच देने या फिर सब लेट करने की शिकायत 1100 नंबर पर की थी। इस मामले की जांच एसडीएम अम्ब के पास आई थी। कई दिनों बाद भी कोई कार्रवाई न होने के कारण सोमवार को अम्ब बाजार के कुछ व्यापारी एस.डी.एम. अम्ब से मिले और मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मूल किराएदारों ने अपनी दुकान बाहरी राज्यों के लोगों को किराए पर दे दी हैं, जो कानूनी गलत है। उनकी मांग है कि अगर मूल किराएदारों ने रैंट एग्रीमैंट की शर्तों के खिलाफ जाकर इन दुकानों को सब लेट किया है तो प्रशासन को चाहिए कि वह इन दुकानों को वापस ले और नए सिरे से उनकी ऑक्शन करे ताकि स्थानीय लोग इन दुकानों में अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
इसके साथ-साथ दुकानदारों ने बाजार के बीच रेहड़ी-फड़ी व अन्य वाहनों पर सामान बेचने वालों की शिनाख्त करने व उनके पंजीकरण की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से कुछ आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग क्षेत्र में आकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में बाहर से आकर व्यापार करने वाले लोगों की शिनाख्त की जाए। उनके आधार कार्ड की वैरीफिकेशन उनके मूल राज्यों से करवाई जाए और उनका पंजीकरण किया जाए। वहीं इस बारे में एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने कहा कि प्रशासन सब लेट की गई दुकानों की जांच कर रहा है। अगर शिकायत सही पाई जाती है तो प्रशासन उनसे दुकान खाली करवाएगा या फिर मूल किराएदार के साथ किए गए रैंट एग्रीमैंट को निरस्त कर नए सिरे से दुकानों को किराए पर देगा।