Shimla: युकां अध्यक्ष पद के लिए अब दिल्ली में होगा इंटरव्यू

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2024 10:09 PM

shimla youth congress president interview

हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कौन काबिज होगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 3 नामों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कौन काबिज होगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 3 नामों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है। इनमें छतर सिंह ठाकुर, अखिल अग्निहोत्री और राहुल चौहान शामिल हैं। ऐसे में अब उक्त 3 में से एक को युकां प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। वहीं युकां अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक दस्तावेज से छेड़छाड़ कर जन्मतिथि बदलने को लेकर दर्ज हुई शिकायत से अंदरखाते सियासत भी गर्मा गई है।

ऐसे में अब सभी की नजरें दिल्ली में होने वाले इंटरव्यू पर टिक गई हैं। चुनावी प्रकिया के तहत छतर सिंह ठाकुर को सबसे अधिक 59,883 हजार वोट प्राप्त हुए थे, जबकि ऊना के अखिल अग्निहोत्री को 37,013 और सिरमौर के राहुल चौहान को 15,207 वोट पड़े थे। ऐसे में अब देखना होगा कि अंतिम चरण में कौन किस पर भारी पड़ता है। देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जा चुकी है। इसी तरह जिला और विधानसभा स्तर पर भी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!