Edited By Kuldeep, Updated: 17 Oct, 2022 06:02 PM

विंटर वैकेशन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा यानि एस.ए.-2 की तैयारी विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। समग्र शिक्षा की ओर से उक्त सभी स्कूलों को इन परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्र तैयार करने क ो कहा है।
शिमला (प्रीति): विंटर वैकेशन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा यानि एस.ए.-2 की तैयारी विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। समग्र शिक्षा की ओर से उक्त सभी स्कूलों को इन परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्र तैयार करने क ो कहा है। इस दौरान स्कूलों को मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कर इन्हें विभाग को भेजना होगा। इसके बाद विभाग इन प्रश्र पत्रों को अंतिम स्वीकृति देगा। विभाग से फाइनल होने के बाद ही स्कूल प्रशासन इस प्रश्र पत्रों को प्रिंट करवाएगा। विभाग ने सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान स्कूलों को पहली से पांचवीं कक्षा के 5 मुख्य विषय और छठीं, सातवीं कक्षा के 8 विषयों के प्रश्र पत्र स्वयं तैयार करने होंगे। हालांकि आठवीं कक्षा के प्रश्र पत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार करवाए जाएंगे। गौर हो विंटर वैकेशन स्कूलों में दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से वार्षिक परीक्षा ली जाएगी। इससे पूर्व स्कूलों में तय शैड्यूल के मुताबिक सबमेटिव और फॉरमेटिव असैसमैंट ली जाएगी।
डाईट के शिक्षकों के लिए पांच दिन की टे्रनिंग शुरू
विभाग की ओर से डाईट के शिक्षक व एजुकेटर के लिए हिप्पा में ट्रेनिंग करवाई जा रही है। सोमवार को इसके तहत दूसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू की गई। इसमें 45 शिक्षक भाग लेंगे। यह ट्रेनिंग पांच दिन तक चलेगी। इसमें शिक्षक व एजुकेटर को नई शिक्षा नीति, नैशनल अचीवमैंट सर्वे, डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को किस तरह टीचर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, इस बारे बताया जाएगा।