Edited By Kuldeep, Updated: 12 Sep, 2022 11:03 PM

प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग 14 सितम्बर तक हल्की व 15 व 16 सितम्बर को भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग 14 सितम्बर तक हल्की व 15 व 16 सितम्बर को भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया। ऐसे में इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में राजधानी शिमला में 90 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। शिमला में मानसून के दौरान अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की है। इसी तरह पावंटा साहिब में 56, नाहन में 37, हमीरपुर में 32, ऊना में 30, गोहर में 29, बिजाही में 18, रेणुका में 14, पंडोह में 11 सुंदरनगर में 10, बलद्वाड़ा में 6 और राजगढ़ में 5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। वहीं बारिश के चलते प्रदेश में 25 सड़कें बंद हैं। जिन्हें विभाग द्वारा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।