Edited By Kuldeep, Updated: 27 Oct, 2025 07:15 PM

राज्य में बेशक दिन में धूप खिलकर मौसम खुशगवार हो गया है, लेकिन रात्रि की बात करें तो शिमला से भी सर्द ऊना, पालमपुर व सोलन की रातें हो गई हैं।
शिमला (संतोष): राज्य में बेशक दिन में धूप खिलकर मौसम खुशगवार हो गया है, लेकिन रात्रि की बात करें तो शिमला से भी सर्द ऊना, पालमपुर व सोलन की रातें हो गई हैं। राज्य के कई भागों में न्यूनतम पारा लुढ़कने से रातें ठंडी हो रही हैं। सोमवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। हालांकि मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम रही। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।
इसी जिले के कुकुमसेरी व ताबो में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.4 डिग्री व 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, हिल स्टेशन शिमला से ज्यादा ठंडी रातें मैदानी क्षेत्र ऊना, सोलन व सुंदरनगर की दर्ज की जा रही हैं। शिमला में न्यूनतम पारा 11 डिग्री सैल्सियस रहा, जबकि ऊना में न्यूनतम पारा 10.8 डिग्री सैल्सियस और सुंदरनगर में 10.7 डिग्री व सोलन में न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।
राज्य के अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो भुंतर में 9 डिग्री, कल्पा में 3.4 डिग्री, धर्मशाला में 12 डिग्री, नाहन में 15.6 डिग्री, पालमपुर में 10 डिग्री, मनाली में 6.7 डिग्री, कांगड़ा में 12.3 डिग्री, मंडी में 13.3 डिग्री, बिलासपुर में 14.7 डिग्री, हमीरपुर में 12.7 डिग्री, कुफरी में 9.5 डिग्री, नारकंडा में 7.3 डिग्री और सराहन में 12.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में हल्का इजाफा हुआ है। ऊना में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री, जबकि राजधानी शिमला में 21.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पूरे सप्ताह में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।