Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 09:34 PM

हिमाचल में अप्रैल माह के अंत में फिर से मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा।
शिमला (राजेश): हिमाचल में अप्रैल माह के अंत में फिर से मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। राज्य के ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जबकि निचले और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा जैसे ऊंचाई वाले जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
विशेष रूप से 24 से 26 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि 25 व 26 अप्रैल को मंडी और शिमला जिलों में भी वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि इस अवधि में इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जैसे मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम पूरे सप्ताह शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को केवल उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही बर्फबारी व वर्षा होने के संकेत हैं जबकि अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा। 28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।