Edited By Kuldeep, Updated: 23 Mar, 2025 10:37 PM

राज्य में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। सोमवार रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 25 से 27 मार्च तक राज्य में मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है।
शिमला (संतोष): राज्य में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। सोमवार रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 25 से 27 मार्च तक राज्य में मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है। हालांकि 26 मार्च को एक-दो स्थानों में आसमानी बिजली व मेघ गरजने के साथ लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं है।
सोमवार को तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार को लाहौल-स्पीति, चम्बा के ऊंचे इलाकों और 27 मार्च को लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चम्बा, मंडी, कुल्लू, जिलों में कुछ स्थानों, जबकि किन्नौर व शिमला जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और अधिकतम तापमान में उछाल आया है। ऊना जिले में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा है, जबकि शिमला में 21.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है।