Shimla: विक्रमादित्य ने लोगों से सोशल मीडिया पर मांगी खस्ता हाल सड़कों की जानकारी

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 05:55 PM

shimla vikramaditya social media information

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के लोगों से खस्ता हाल सड़कों की जानकारी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जानकारी मांगी है तथा कहा है कि वह स्वयं निरीक्षण पर जाएंगे।

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के लोगों से खस्ता हाल सड़कों की जानकारी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जानकारी मांगी है तथा कहा है कि वह स्वयं निरीक्षण पर जाएंगे। इसके बाद प्रदेश के हर कोने से हजारों लोगों ने अपने क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की जानकारी देते हुए उन्हें इनका निरीक्षण करने के लिए बुलाया है। विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वह अपने जहां अपने कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं, वहीं लोगों की समस्याओं को भी इसी के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं।

इसी कड़ी में सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर इससे संबंधित पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा कि वह जल्द ही हिमाचल की सबसे खस्ता सड़कों का मौके पर निरीक्षण करने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि वह बताएं कि कौन से क्षेत्र में आएं। इसके बाद कमैंट के माध्यम से मंत्री को बुलाने की लोगों के प्रतिस्पर्धा लग गई। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों का हवाला देते हुए सड़कों की खस्ता हालत के बारे में बताया है। राजेश कौंडल ने जिला मंडी के सरकाघाट-धर्मपुर मार्ग के खस्ताहाल का जिक्र करते हुए उन्हें इसका निरीक्षण करने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि गत दिन इस सड़क पर एचआरटीसी की बस गहरी खड्ड में जाने से बाल-बाल बची थी। यह सड़क पूरी तरह से दलदल बन चुकी है।

वहीं रणजीत सिंह ने जिला शिमला में लौगा से बनोट नाला तक की सड़क का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वह 10 बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी तरह पल्लवी कटोच ने सुजानपुर-जयसिंहपुर, एसएस सिंह ने सोलन-मिनस व राजगढ़-नौहराधार चाडना-हरिपुरधार सड़क, गीता देवी ने घाट परवाणू-तलाडा सड़क, डा. मामराज पुंडीर ने शिलाई सड़क, डा. जीवन सिंह ने पांगी सड़क, कामेश्वर हिमटा ने सैंज-देहा-चौपाल-नेरवा सड़क, घनश्याम पालसरा ने कोटली से धर्मपुर सड़क, नेरचौक-कलखर सड़क के खस्ताहाल का जिक्र करते हुए मंत्री को बुलाया है। कमैंट में प्रदेश के हर कोने से लोगों ने सड़कों के निरीक्षण के लिए बुलाया है।

विधायक के गांव का रोड एक सप्ताह से बंद
निट्टू वर्मा ने रामपुर क्षेत्र की देवथी रोड का हवाला देते हुए कहा कि यह रोड एक सप्ताह से बंद है। साथ ही उन्होंने कहा कि आलम यह है कि विधायक नंदलाल के गांव का रोड भी एक सप्ताह से बंद है तथा लोगों के वाहन फंसे हुए हैं। इसी तरह महेंद्र साजटा ने सैंज-चौपाल-नेरवा सड़क, अजेंदर नेगी, जितेंद्र सिंह व करम नेगी ने निगुलसरी, पवन ठाकुर ने एनएच 305, यादवेंद्र सिंह ने सिराज सड़क तथा वीजे ठाकुर ने करसोग-माहोग सड़क का निरीक्षण करने के लिए बुलाया है।

बंद सड़कों को बहाल करे सरकार
कई लोगों ने पहले बंद सड़कों को बहाल करने का सुझाव दिया है। मनोज शर्मा ने लिखा कि रोपा-सुचैहण-शांघड़ सड़क सबसे अधिक खस्ता हाल है। सबसे पहले इसका निरीक्षण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सबसे पहले सरकार को प्राथमिकता के आधार पर बंद सड़कों को बहाल करना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो।

कमैंट पढ़े तो पीछे हट गया
सुधीर भंडारी ने लिखा कि वह भी अपने सड़क की खस्ता हाल के बारे में कमैंट करने आए थे, लेकिन अब कमैंट पढ़े तो लगा की पूरे हिमाचल की सड़कों का बुरा हाल है। इसलिए वह अपनी रोड का नाम लिखने से पीछे हट गए। उनका समर्थन संजीव चौधरी, राकेश ठाकुर व अन्यों ने किया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!