Edited By Kuldeep, Updated: 29 Mar, 2025 08:40 PM

प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों में छुट्टियों का संशोधित वैकेशन शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत अब समर वैकेशन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन की छुट्टियां दी जाएंगी।
शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों में छुट्टियों का संशोधित वैकेशन शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत अब समर वैकेशन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन की छुट्टियां दी जाएंगी। हालांकि पहले 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की मानसून ब्रेक दी जाती थी। इस दौरान अप्रैल में देने वाली 4 छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। इसकी जगह स्कूलों में 1 से लेकर 8 जून तक समर ब्रेक दी जाएगी। इन स्कूलों में विंटर ब्रेक 1 से 8 जनवरी तक होगी। इससे पहले यह ब्रेक 6 दिन लोहड़ी के समीप दी जाती थी। इसी के साथ नालागढ़, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पौंटा साहिब, कालाअंब और ऊना जिला के स्कूलों के लिए भी छुट्टियों का अलग शैड्यूल जारी किया गया है। इन स्कूलों में 1 से 30 जून तक 30 दिन की समर ब्रेक दी जाएगी। स्कूलों में मानसून ब्रेक 3 से 12 अगस्त तक होगी। फैस्टीवल ब्रेक दीवाली के आसपास 4 दिन की होगी और विंटर ब्रेक 1 से 8 जनवरी तक दी जाएगी।
कुल्लू जिला के समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी
इसी के साथ कुल्लू जिला के समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी और विंटर ब्रेक 1 से 14 जनवरी तक दी जाएगी। कुल्लू में दशहरे के दौरान 8 दिन की छुट्टियां होंगी, जबकि दीवाली में चार दिन की छुट्टियां दी जाएंगी। इसके अलावा राज्य के विंटर वैकेशन स्कूलों में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगी। मानसून ब्रेक 7 से 12 अगस्त तक होगी, जबकि फैस्टीवल ब्रेक दीवाली के आसपास 4 दिन की दी जाएगी। इस दौरान किन्नौर, पांगी, भरमौर व चम्बा के ट्राइबल क्षेत्रों के स्कूलों में यही वैकेशन शैड्यूल लागू होगा।