थप्पड़ कांड के बाद नवनिर्वाचित सांसद कंगना ने हिमाचल पुलिस से मांगी सुरक्षा

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jun, 2024 09:41 PM

shimla slapping incident kangana police protection

चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना के बाद नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील करते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग उठाई है।

शिमला (संतोष): चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना के बाद नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील करते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग उठाई है। अभी तक नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कोई सुरक्षा नहीं मिली है, क्योंकि सांसद पद की शपथ लेने के बाद ही सुरक्षा मुहैया करवाए जाने का प्रावधान है, जिसके तहत एक सांसद को दो पीएसओ सुरक्षा के लिए मुहैया होते हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा उन्हें थप्पड़ मारे जाने के बाद हिमाचल पुलिस से सुरक्षा की मांग उठाई गई है। मंडी की सांसद ने प्रदेश पुलिस को पीएसओ उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। अभी कंगना रनौत दिल्ली में हैं और दिल्ली से वापस लौटने के बाद उन्हें पीएसओ उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि कंगना ने निजी सुरक्षा कर्मी भी रखा हुआ है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव और प्रचार के दौरान भी यह सुरक्षा कर्मी उनके साथ था। उधर, प्रदेश पुलिस महानिदेशक डा. अतुल ने बताया कि कंगना की तरफ से पत्र आया है, जिसमें सुरक्षा मांगी गई है।

एचएएस अधिकारी ओशिन ने भी बताई अशोभनीय घटना
एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने भी सोशल नैटवर्किंग पर आकर अपनी पोस्ट में कहा है कि लोकसभा एमपी मंडी कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना अशोभनीय है। सीआईएसएफ के जवानों की हम दिल से इज्जत करते हैं, लेकिन ऑन ड्यूटी हमारे कर्त्तव्य, हमारी भावनाओं से बढ़कर हो जाते हैं। हम संरक्षक बन जाते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!