Edited By Kuldeep, Updated: 15 Aug, 2023 01:12 AM

शिव बावड़ी मंदिर समरहिल के ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में अभी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।
शिमला (संतोष): शिव बावड़ी मंदिर समरहिल के ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में अभी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है। सावन का सोमवार होने के कारण सुबह से ही समरहिल के शिव मंदिर में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। भारी बारिश के चलते सुबह करीब 7.15 बजे धमाके के साथ भारी मलबा पेड़ों समेत मंदिर पर आ गिरा। इससे यह मंदिर पूरी तरह से मलबे में दब गया। जो लोग मंदिर पहुंचे थे, उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला। आसपास के लोगों को जैसे ही इसका पता चला तो सभी मौके की ओर भागे। प्रशासन को भी सूचना दी गई। प्रशासन, पुलिस व दमकल समेत एस.डी.आर.एफ. की टीमें तो मौके पर पहुंच गईं, लेकिन सड़कें बंद होने के कारण मशीनरी कई घंटे बाद मौके पर पहुंची। जवानों ने हाथों से ही मलबे को हटाने का काम शुरू किया। एक-एक कर 9 शव बरामद