Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2026 08:34 PM

शिमला पुलिस चिट्टा तस्करों पर लगातार नजर बना हुए है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर संजौली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के मामले में 2 युवक व एक युवती को...
शिमला (राजेश): शिमला पुलिस चिट्टा तस्करों पर लगातार नजर बना हुए है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर संजौली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के मामले में 2 युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संजौली के संजय भवन इंजन घर क्षेत्र में कुछ युवक-युवतियां नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और तीनों को काबू किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रितिक शर्मा निवासी गांव बंडली डाकघर कोकुनाला तहसील कोटखाई जिला शिमला, 21 वर्षीय ध्रुव चौहान निवासी गांव धनौत तारापुर डाकघर बागड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला और 24 वर्षीय दिव्या शर्मा निवासी गांव मझोट, डाकघर खटनोल तहसील सुन्नी जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 8.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में संजौली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।