Edited By Kuldeep, Updated: 02 Apr, 2025 06:41 PM

हिमाचल प्रदेश में भर्ती के लिए अलग से निदेशालय का गठन होगा। मंत्रिमंडल की गत 11 मार्च को हुई बैठक में इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से निर्णय लिया गया था तथा अब इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में भर्ती के लिए अलग से निदेशालय का गठन होगा। मंत्रिमंडल की गत 11 मार्च को हुई बैठक में इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से निर्णय लिया गया था तथा अब इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। नया निदेशालय के ऊपर कार्मिक विभाग का प्रशासनिक नियंत्रण रहेगा। इसका कार्य प्रदेश में जेओए (आईटी) तृतीय श्रेणी (ग्रुप-सी) के पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाना होगा। भर्ती निदेशालय में कितने कर्मचारी होंगे तथा इसके लिए बजट आवंटन संबंधी अन्य मापदंड तक करने के लिए शीघ्र मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार निदेशालय का कार्य तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाना है, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके।
विभाग निदेशालय को करेंगे खाली पद भरने की सिफारिश
अब सरकारी स्तर पर होने वाली भर्ती के लिए संबंधित विभाग नए निदेशालय को तृतीय श्रेणी के खाली पदों को भरने की सिफारिश करेंगे। इसके लिए वित्त विभाग से तालमेल बिठाया जाएगा। यानी विभागीय स्तर से जो सिफारिश खाली पदों को भरने के लिए की जाएगी, उसकी अनुशंसा वित्त विभाग से किए जाने के बाद मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी।
युवा बेरोजगारों को सरकार से नौकरी की आस
प्रतिकूल वित्तीय हालात के बीच प्रदेश के युवा बेरोजगार सरकार से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। विधानसभा के बजट सत्र में रखे गए वर्ष, 2024-25 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 6,75,671 युवा बेरोजगार है। इसमें सर्वाधिक 1,38,191 बेरोजगार कांगड़ा व सबसे कम 4,177 लाहौल-स्पीति में पंजीकृत है। रोजगार कार्यालय में वित्तीय वर्ष के दौरान 94,212 नए युवा बेरोजगारों ने पंजीकरण करवाया है।