Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 08:29 PM
हिमाचल में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं की ई-के.वाई.सी न होने से राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं। मौजूदा समय में प्रदेशभर में करीब 2.65 लाख राशन कार्डों को ब्लॉक किया गया है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं की ई-के.वाई.सी न होने से राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं। मौजूदा समय में प्रदेशभर में करीब 2.65 लाख राशन कार्डों को ब्लॉक किया गया है। जिन्हें इस महीने डिपुओं के माध्यम से सस्ते राशन की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे परिवारों के राशन कार्डों को भी ब्लॉक किया गया है, जिनके परिवार में दिव्यांग और चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग सदस्य हैं, इसके चलते भी लोगों को ई-केवाईसी करवाने में परेशानी आ रही है।
प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब बड़ी राहत दी है। ऐसे उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अब घर पर ही होगी, क्योंकि प्रदेश में कई बुजुर्ग एवं दिव्यांग उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्हें मोबाइल एप की सुविधा से अनजान हैं या एंड्रायड फोन नहीं चलाते हैं। ऐसे में विभाग ने इसकी जिम्मेदारी संबंधित फूड इंस्पैक्टर को सौंपी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि प्रदेश में कोई भी परिवार ई-केवाईसी न होने की वजह से सस्ते राशन की सुविधा से वंचित न रहे। इसके लिए राशन कार्ड में दर्ज दिव्यांग और बुजुर्गों की घर-घर जाकर ई-केवाईसी करवाई जाएगी। जिसके लिए संबंधित इंस्पैक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे में जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।