Edited By prashant sharma, Updated: 22 Jan, 2022 04:59 PM

प्रदेश में एक बार मौसम ने करव बदली है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। शनिवार को प्रदेश में बर्फबारी और बारिश भी हुई है। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हुई है।
शिमला (रेशमा कश्यप) : प्रदेश में एक बार मौसम ने करव बदली है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। शनिवार को प्रदेश में बर्फबारी और बारिश भी हुई है। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हुई है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। शिमला पुलिस आपसे निवेदन करती है कि ऊँचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस लथाना में संपर्क करें।