Edited By Kuldeep, Updated: 23 Sep, 2023 08:00 PM

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 140 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 140 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 4 से 22 सितम्बर तक के बीच आयोजित हुए और शनिवार को परिणाम घोषित किया गया। लोक सेवा आयोग ने उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की सूची वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है और इन उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने दी।