लोक सेवा आयोग ने घोषित किए पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Nov, 2022 11:04 PM

shimla personality test result declared

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल व इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (फार्मेसी) इन फार्माकोलॉजी के पदों के लिए...

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल व इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (फार्मेसी) इन फार्माकोलॉजी के पदों के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में 4 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें बलवीर सिंह, सुनील कुमार, नवदीप सिंह व परवीण कुमार शामिल हैं। असिस्टैंट प्रोफैसर (फार्मेसी) इन फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में 6 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें लच्छमन सिंह, शिवानी शर्मा, चेतना झागटा, शुभम धीमान, उपासना ठाकुर व विशाखा धीमान शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल व इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग में ही डायरैक्टर-कम-प्रिंसीपल (इंजीनियरिंग कालेज) के पद के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में हिमांशु मोंगा व उमेश चंद राठौर उत्तीर्ण हुए हैं।

इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में आचार्य (व्याकरण) के पदों के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में भावना, जय कृष्ण व रोहित कुमार उत्तीर्ण हुए हैं। आचार्य (वेद) के पदों के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट मेेंं जी. राम उत्तीर्ण हुए। जल शक्ति विभाग में प्रोसैस इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में दीक्षित ठाकुर, आदित्य कंवर, अशोक कुमार, विनय कुमार व कोमल शर्मा उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में कम्प्यूटर ऑप्रेटर पद के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में प्रणव शर्मा उत्तीर्ण हुए हैं। लोक सेवा आयोग ने रोल नंबर सहित उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने कहा कि पर्सनैलिटी टैस्ट में उतीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। पर्सनैलिटी टैस्ट 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!