Edited By Kuldeep, Updated: 14 Dec, 2024 10:22 PM
महाराष्ट्र के निर्णायक मंडल पर पक्षपात के आरोप की शिकायत के बाद स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने नैशनल स्तर पर होने वाली गेम्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला लिया है।
शिमला (ब्यूरो): महाराष्ट्र के निर्णायक मंडल पर पक्षपात के आरोप की शिकायत के बाद स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने नैशनल स्तर पर होने वाली गेम्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला लिया है। इसके तहत गेम्स के दौरान वीडियोग्राफी करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही जिन टीमों के बीच मैच होगा, उन राज्यों से वहां रैफरी नहीं लगाया जाएगा।
किसी और राज्य का रैफरी लगाया जाएगा। अमरावती में हिमाचल और महाराष्ट्र के बीच हुए मैच में महाराष्ट्र से रैफरी लगाया गया था, जिसकी शिकायत के बाद स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने मामले पर आयोजकों से जवाब मांगा है। उनसे पूछा गया है कि इस मैच में महाराष्ट्र से संबंध रखने वाला रैफरी क्यों लगाया गया, जबकि यह नियमों का उल्लंघन है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती में 68वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निर्णायक मंडल पर हिमाचल की टीम ने गलत तरीके से महाराष्ट्र को प्वाइंट्स देने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामले पर स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया को शिकायत की गई थी।
महाराष्ट्र टीम के थे ज्यादा प्वाइंट, इसी के आधार पर टीम को विजेता घोषित किया गया
स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि शिकायत के बाद महाराष्ट्र में आयोजकों से बात की गई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र टीम के ज्यादा प्वाइंट थे। महाराष्ट्र की टीम 6 प्वाइंट से आगे चल रही थे। ऐसे में निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कहा कि इसी के मुताबिक यह फैसला दिया गया।