Edited By Kuldeep, Updated: 29 Jul, 2025 05:26 PM

राजधानी शिमला में नाग पंचमी के अवसर पर शहर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर में विशेष कालसर्प दोष की पूजा का प्रबंध भी किया गया था।
शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला में नाग पंचमी के अवसर पर शहर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर में विशेष कालसर्प दोष की पूजा का प्रबंध भी किया गया था। शहर के मिडल बाजार शिव मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ भोले बाबा और नाग देवता की पूजा के लिए उमड़ी रही। मंदिर में नाग देवता का भक्तों ने दूध, फल से विशेष पूजन किया। इस दौरान मंदिर मेें कालसर्प की विशेष पूजा भक्तों ने की। मंदिर में दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। बारिश के बीच भी भक्तों में श्रद्धा खूब देखी गई।
शहर के छोटा शिमला, संकटमोचन मंदिर और माहूंनाग देवता शगीन में नाग पंचमी को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। माहूंनाग मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दिन यहां पर नाग पंचमी मेला भी लगा। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। नाग देवता की विशेष पूजा का दौर सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गया था। लोगों ने नाग बाबा की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था। मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।