Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jul, 2025 11:09 PM

जिला के 63 शराब ठेकों की आबकारी विभाग ने एक बार फिर से खुली बोली आमंत्रित की है। इनमें एल-2, एल-14, एल-14ए के अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके शामिल हैं।
शिमला (संतोष): जिला के 63 शराब ठेकों की आबकारी विभाग ने एक बार फिर से खुली बोली आमंत्रित की है। इनमें एल-2, एल-14, एल-14ए के अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके शामिल हैं। हालांकि यह शराब ठेके अभी एचपीजीआईसी, फोरैस्ट कार्पोरेशन, एचपीएमसी द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन विभाग का प्रयास है कि यह शराब ठेके वैंडरों को मिल सकें। इसके लिए जिला के 63 शराब ठेकों के लिए 21 जुलाई को बचत भवन शिमला में नीलामी की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष शराब ठेकों को लेकर विभाग द्वारा बारंबार बोलियां आमंत्रित की गई हैं।
शराब ठेकेदारों द्वारा इन ठेकों को लेने में रुचि न दिखाए जाने की सूरत में इन्हें विभिन्न माध्यमों से संचालित किया जा रहा है, जिसमें नगर निगम, एचपीजीआईसी, फोरैस्ट कार्पोरेशन, एचपीएमसी द्वारा शराब ठेकों का संचालन किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि इन शराब ठेकों को वैंडरों को दिया जाना है और इसके लिए बारंबार नीलामी आमंत्रित की जा रही है। आबकारी विभाग के जिला आयुक्त प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिला के 63 शराब ठेकों के लिए 21 जुलाई को सुबह 10.30 बजे नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।