Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 07:03 PM

स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का ऑफलाइन/स्पॉट मूल्यांकन कार्य कालेजों में अवकाश के बाद शुरू होगा। कालेजों में अवकाश 12 जून तक जारी रहेगा।
शिमला (अभिषेक): स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का ऑफलाइन/स्पॉट मूल्यांकन कार्य कालेजों में अवकाश के बाद शुरू होगा। कालेजों में अवकाश 12 जून तक जारी रहेगा। ऐसे में इसके बाद मूल्यांकन शुरू होगा। ऑफलाइन/स्पॉट मूल्यांकन के लिए 20 मूल्यांकन/क्लस्टर केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में मूल्यांकन कार्य होगा। हालांकि स्नातक अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन ऑनस्क्रीन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) का लक्ष्य है कि स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जून माह में घोषित कर दिया जाए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन कालेजों के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर स्पॉट मूल्यांकन/क्लस्टर केंद्र के नामित कर्मचारियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 4 जून तक जारी रहना है और इसी कड़ी में शुक्रवार को भी आरकेएमवी, बिलासपुर व घुमारवीं कालेजों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके बाद 24 व 25 मई को पालमपुर कालेज, धर्मशाला कालेज व हमीरपुर कालेज के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जून माह में घोषित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष का मूल्यांकन कार्य कालेजों के अवकाश के बाद शुरू होगा।