Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 06:56 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएड की डिग्री पूरी करने व डिवीजन सुधार के लिए स्पैशल चांस दिया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएड की डिग्री पूरी करने व डिवीजन सुधार के लिए स्पैशल चांस दिया है। शैक्षणिक सत्र 2009-10 व इससे आगे के सत्रों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 20,000 रुपए प्रति सैमेस्टर फीस प्रदान कर स्पैशल चांस के तहत आयोजित होने वाली परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। यह स्पैशल चांस प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी और इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी के साथ एमएड के ईवन सैमेस्टर के परीक्षा फार्म भरना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। स्पैशल चांस के तहत ये परीक्षाएं जून माह में शुरू होंगी। इस संबंध में अधिसूचना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से जारी हुई।
एमएड प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरना शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एम.एड. प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षाएं जून माह में शुरू होंगी।
स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा कोर्सिज के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 22 तक बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा कोर्सिज, एलएलबी, एमटीटीएम व बीएचएम आदि कोर्सिज के ईवन सैमेस्टर रैगुलर/रि-अपीयर और ऑड सैमेस्टर रि-अपीयर के अलावा इक्डोल में चल रहे स्नातकोत्तर कोर्सिज जनवरी बैच के लिए बिना विलंब शुल्क सहित परीक्षा फार्म भरने की तिथि 22 मई तक बढ़ा दी है। उसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।