Shimla: हिमाचल में बर्फबारी, 3 एन.एच. सहित 174 सड़कों पर यातायात बाधित

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2024 06:43 PM

shimla himachal snowfall

हिमाचल में बर्फबारी जहां और पर्यटकों को हिमाचल आने का बुलावा दे रही है। वहीं बर्फबारी ने प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राजधानी कुफरी, नारकंडा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

शिमला (राजेश): हिमाचल में बर्फबारी जहां और पर्यटकों को हिमाचल आने का बुलावा दे रही है। वहीं बर्फबारी ने प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राजधानी कुफरी, नारकंडा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई जिलों की सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 174 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं।

शिमला जिला में सबसे ज्यादा 89 सड़कों पर यातायात बाधित है। इनमें जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कें शामिल हैं। किन्नौर में 44, मंडी में 25, कांगड़ा में 6, कुल्लू में 4, लाहौल-स्पीति में 2 और चम्बा में 1 सड़क बंद है। कुल्लू में 2 और लाहौल-स्पीति में एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग बर्फबारी से बंद है। ऊना जिला में हुई वर्षा से 3 सड़कों पर आवाजाही ठप्प है। पुलिस प्रशासन ने इन मार्गों पर यात्रा से बचने की सलाह दी है। शिमला प्रशासन के मुताबिक ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की के पास, ठियोग-रोहड़ू सड़क खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर सड़क नारकंडा के पास और शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग तक अवरुद्ध है।

पुलिस की एडवाइजरी
शिमला पुलिस ने लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे इन मार्गों पर यात्रा न करें। यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाए। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है। आपातकालीन संपर्क नंबर 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर उपलब्ध हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

अंधेरे मेें प्रदेश के कई गांव, 683 ट्रांसफार्मर ठप्प
बर्फबारी और तूफान के चलते राज्य में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। 683 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं। जिससे हजारों घरों में बिजली गुल हो गई है। सिरमौर जिला में तूफान चलने से सर्वाधिक 456 ट्रांसफार्मर ठप्प हुए हैं। लाहौल-स्पीति में 139, मंडी में 54, किन्नौर में 27 और चम्बा में सात ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। बिजली बोर्ड द्वारा इन ट्रांसफार्मरों को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

7 शहरों का माइनस में पारा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को राज्य के 7 शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी व समधो में पारा क्रमश: -6.9 डिग्री व -4.7 डिग्री, शिमला के नारकंडा व कुफरी में क्रमश: -2.9 डिग्री व -1.5 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -2.8 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.6 डिग्री और चम्बा के भरमौर में -0.7 डिग्री सैल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में न्यूनतम तापमान 0.5, मंडी में 0.9 डिग्री, सराहन में 0.2 डिग्री और शिमला में 1.8 डिग्री सैल्सियस रहा।

खदराला में 24 सैंटीमीटर बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार खदराला में 24 सैंटीमीटर बर्फ गिरी है। इसके अतिरिक्त सांगला में 16.5, शिलारू में 15.3, चौपाल व जुब्बल में 15-15, कल्पा में 13, निचार में 10 और शिमला में 7 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है।

27 से 30 दिसम्बर तक पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में आज भी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 25 व 26 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 27 से 30 दिसम्बर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा वर्षा व बर्फबारी होने की उम्मीद है। 28 दिसम्बर को कुछ हिस्सों में बिजली चमकने का यैलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 24 से 26 दिसम्बर तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट रहेगा।

आज खोल दी जाएंगी 80 से 85 सड़कें : विक्रमादित्य
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द से जल्द सड़कों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि आज 235 सड़कें खोल दी गई हैं और 25 दिसम्बर तक 80 से 85 सड़कें खोल दी जाएंगी। शेष बची हुई सड़कें यातायात के लिए आगामी 2-3 दिनों में बहाल कर दी जाएंगी।

हाल में हुई बर्फबारी के बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रदेश में भ्रमण के लिए आ रहे हैं। बर्फबारी के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!