हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 09:47 PM

shimla himachal minimum bus fare rs 10

हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 5 रुपए के स्थान पर 10 रुपए होगा। यानी यदि कोई यात्री बस में सफर करता है तो उसे 2 किलोमीटर तक न्यूनतम 10 रुपए देने होंगे।

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 5 रुपए के स्थान पर 10 रुपए होगा। यानी यदि कोई यात्री बस में सफर करता है तो उसे 2 किलोमीटर तक न्यूनतम 10 रुपए देने होंगे। इससे पहले प्रदेश में वर्ष 2017 में न्यूनतम बस किराए को बढ़ाकर 5 रुपए किया गया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 31 मार्च, 2025 तक अपना 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह 4 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके दैनिक वेतनभोगी और आकस्मिक भुगतान कर्मचारियों (कंटीजैंट पेड वर्कर) को भी इसी तिथि से नियमित करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एसजेवीएनएल से पूर्व भाजपा सरकार के समय आबंटित 382 मैगावाट क्षमता के सुन्नी, 210 मैगावाट के लुहरी चरण-1 और 66 मैगावाट के धौलसिद्ध पावर प्रोजैक्टों को वापस लेकर इसका अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एनएचपीसी को आबंटित 500 मैगावाट की डुगर और 180 मैगावाट क्षमता के बैरा स्यूल प्रोजैक्टों को प्रदेश सरकार के अधीन लेने का निर्णय लिया है। यानी सरकार उन प्रोजैक्टों का अब अधिग्रहण करेगी, जिनके निर्माण को 40 वर्ष की अवधि पूरी हो चुकी है।

बैठक में सुन्नी, लुहरी चरण-1, धौलासिद्ध और डुगर प्रोजैक्ट के अधिग्रहण के लिए इन प्रोजैक्टों पर हुए वास्तविक व्यय का आकलन करने को स्वतंत्र मूल्यांकक नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा बैरा स्यूल परियोजना के अधिग्रहण के लिए एक प्रशासक नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया। एसजेवीएनएल का दावा है कि उसकी तरफ से आबंटित किए गए प्रोजैक्टों पर करीब 3,399 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार मानती है कि खर्च की गई राशि करीब 1,400 करोड़ रुपए है। ऐसे में इन प्रोजैक्टों का अध्ययन करने के लिए हिमाचल सरकार एक इंडीपैंडैंट एवेलेटर को नियुक्त करेगी। मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के उपक्रमों से पावर प्रोजैक्ट अधिग्रहण करने संबंधी सूचना से केंद्र सरकार व एसजेवीएनएल को अवगत करवाने का निर्णय लिया है।

5 जिलों में शराब के ठेकों की फिर होगी नीलामी
मंत्रिमंडल ने 400 खुदरा शराब की दुकानों (ठेकों) की व्यक्तिगत आधार पर तत्काल पुन: नीलामी करने को भी स्वीकृति प्रदान की है। ऐसा निर्णय इसलिए लेना पड़ा है, क्योंकि शिमला, बिलासुपर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिले में ठेकों की नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इन जिलों में रिजर्व प्राइज से कम बोली लगी है। अब इनकी फिर से नीलामी होगी तथा बाद में भी नीलामी नहीं होने की स्थिति में इसको छोटे ठेकेदारों को आबंटित करने के विकल्प पर विचार किया जाएगा। उसके बाद भी यदि बात नहीं बनती है तो सरकारी निगम-बोर्ड जैसे एचपीएसआईडीसी और हिमफैड के माध्यम से इसकी बिक्री पर विचार होगा।

वाइल्ड फ्लावर हाल से होगी सालाना 1.77 करोड़ की आय
मंत्रिमंडल ने होटल वाइल्ड फ्लावर हाल मशोबरा के अंतरिम संचालन के लिए ईआईएच लिमिटेड के साथ प्रबंध सेवा अनुबंध (मैनेजमैंट सेवा काॅन्ट्रैक्ट) करने को अनुमति प्रदान की है। इससे राज्य को प्रतिमाह 1.77 करोड़ रुपए की आय सुनिश्चित होगी। प्रतिस्पर्धी ई-नालामी या बोली प्रक्रिया के माध्यम से नया संचालक चयनित होने तक संपत्ति को क्षरण से बचाया जा सकेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!