Edited By Kuldeep, Updated: 03 Sep, 2024 05:12 PM
शिमला पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर नजर लगाए बैठी है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है।
शिमला (राजेश): शिमला पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर नजर लगाए बैठी है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। सदर थाने में एनडीपीएस के मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी तस्करों से से पूछताछ के बाद शिमला पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। शिमला पुलिस ने गिरफ्तार पुलिस तस्करों से पूछताछ के बाद अन्य नशा तस्कर को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और उसे 426 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
21 अगस्त को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल के पास पकड़े थे दो तस्कर
शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को शिमला पुलिस ने आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल के पास एक किलो चरस और अफीम के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक महिला भी शामिल थी। आरोपी महिला करसोग की रहने वाली थी और पुरूष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी था। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद एक अन्य तस्कर को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने सूत्र स्थापित किए और काल डिटेल का भी अध्ययन किया। इसके बाद आकलैंड टनल के समीप आईजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन के पास 426 ग्राम चरस के साथ एक अन्य तस्कर को गिरफतार किया। इसकी पहचान नानक चंद पुत्र मिर्जा सिंह, गांव शोजा, डाकघर सोमाकोटी तहसील करसोग के निवासी के रूप में हुई है।