Shimla: पीजी के विद्यार्थियों के लिए जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज की सूची जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 05:40 PM

shimla generic elective courses list released

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सिज में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज की सूची जारी कर दी है।

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सिज में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज की सूची जारी कर दी है। स्नातकोत्तर द्वितीय सैमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रखे गए जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) व रूरल डिवैल्पमैंट, सोशल डैमोग्राफी, पर्यावरण व सामाजिक कार्य, फंडामैंटल कंसैप्ट्स इन इकॉनोमिक्स (एमएबीई के साथ संयुक्त), फंडामैंटल कंसैप्ट्स इन इकॉनोमिक्स (एमए के साथ संयुक्त), पॉजिटिव साइकालॉजी, टूरिज्म प्रोड्क्टस ऑफ हिमाचल प्रदेश, इंडियन आर्केलॉजी, हिमाचल प्रदेश के पहलु, हिमाचल प्रदेश का भूगोल, एडवांस्ड अकादमिक राइटिंग, योगा व ह्यूमन वैल्यू, तबला वादन की बुनियादी तकनीक, सूचना का अधिकार, मीडिया लेखन व हिन्दी पत्रकारिता (जैनेरिक-1), जनसंख्या अध्ययन के सिद्धांत, कन्वर्जन्स मीडिया के बेसिक, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर एंड डिवैल्पमैंट, फंडामैंटल ऑफ मैनेजमैंट, इंडिया एंड द वर्ल्ड, श्रीमद् भगवद् गीता (द्वितीय व सप्तदश अध्याय), हैल्थ एंड फिटनैस मैनेजमैंट, पेडागोजी ऑफ सोशल साइंस, फंडामैंटल ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज व फोटोग्राफी/बेसिक्स ऑफ प्रिंटिंग मेकिंग शामिल हैं।

इसके अलावा स्नातकोत्तर चतुर्थ सैमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रखे गए जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज में नॉन-गवर्नमैंट ऑर्गेनाइजेशन्स (एनजीओ) व रूरल डिवैल्पमैंट, क्राइम एंड सोसायटी, पॉपुलेशन डायनैमिक्स, हिमाचल प्रदेश का अर्थशास्त्र, बिहेवियरल इकॉनोमिक्स, मेजर टूरिस्ट डैस्टीनेशन ऑफ इंडिया, हिस्ट्री ऑफ एशियंट इंडियन लिटरेचर, इंडियन नैशनल मूवमैंट (1858-1947), डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमैंट, कंटैम्पररी शॉर्ट फिकशन, योगा व योगा प्रैक्टीसिज के सिद्धांत, तबला वादन की एडवांस्ड तकनीक, लोक प्रशासन की बुनियाद, हिन्दी साहित्य और सिनेमा (जैनरिक-2), पॉपुलेशन एनवायरनमैंट एंड डिवैल्पमैंट, एथिको-लीगल लाइफ स्किल्स एंड बिजनस, इंटरनैशनल पॉलिटिकल इकॉनमी, नीति साहित्य (चाणक्य नीति), योगा एंड वैल-बींग, पेडागोजी ऑफ साइंसिज, इंडिया डिफैंस स्ट्रक्चर एन इंट्रोडक्शन, फोटोग्राफी/बेसिक्स ऑफ प्रिंटिंग मेकिंग व उद्यमी कौशल शामिल हैं। इन जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज में प्रवेश प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी। जैनरिक इलैक्टिव कोर्सिज के लिए न्यूनतम 50 सीटें रखी गई हैं। इन कोर्सिज में से एक कोर्स में प्रवेश लेना अनिवार्य है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!