Shimla: मुख्यमंत्री ने राज्य में HIV से निपटने के लिए दिया 3-जी फॉर्मूला

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2024 06:53 PM

shimla chief minister hiv formula

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में एचआईवी की रोकथाम के लिए गैट अवेयर, गैट टैस्टिड व गैट विक्ट्री ओवर एचआईवी 3-जी फॉर्मूला दिया।

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में एचआईवी की रोकथाम के लिए गैट अवेयर, गैट टैस्टिड व गैट विक्ट्री ओवर एचआईवी  3-जी फॉर्मूला दिया। उन्होंने युवाओं से इस सिद्धांत को अपनाने और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने एचआईवी जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कार बिन पहल की शुरूआत की। पहले चरण में 4 हजार टैक्सियों को नि:शुल्क कार बिन उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा चरणबद्ध तरीके से राज्य में सभी 30 हजार टैक्सियों को कवर करने की योजना है।

मुख्यमंत्री पीटरहॉफ शिमला में 37वें विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे और यह कार्यक्रम सही राह पर चलें, विषय पर आधारित था। मुख्यमंत्री ने ओक ओवर से जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जिसका समापन होटल पीटरहॉफ में हुआ और उन्होंने मैराथन के विजेताओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान एचआईवी जागरूकता को बढ़ावा देने पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

एचआईवी के लिए 234 जांच शिविरों में 5.92 लाख लोगों की हुई जांच : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने एचआईवी से निपटने और समग्र स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए पिछले 2 वर्षों में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और लक्षित व्यक्तियों को जागरूकता, जांच और दवा तक समान पहुंच प्रदान की जा रही है। वर्ष 2024 में 8 लाख लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक किया गया और जनवरी 2023 से अक्तूबर 2024 तक 234 जांच शिविर आयोजित किए गए। इन जांच शिविरों में रिकार्ड 5,92,902 लोगों की एच.आई.वी. जांच की गई। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन, सीरिंज के इस्तेमाल और एचआईवी के प्रसार के बीच संबंधों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एचआईवी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और युवाओं के लिए एचआईवी मुक्त हिमाचल का परिवेश सुनिश्चित करेंगे।

एचआईवी की स्टीक जानकारी टोल फ्री नंबर 1097 पर उपलब्ध : शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा एचआईवी के बारे में स्टीक जानकारी देने के लिए एक टोल-फ्री हैल्पलाइन-1097 भी शुरू की गई है। उन्होंने समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों की जल्द पहचान करने पर विशेष पर बल दिया। इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, डीसी अनुपम कश्यप और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!