Edited By Kuldeep, Updated: 07 Feb, 2025 10:26 PM
होटल निर्माण के नाम पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक से 20 करोड़ रुपए लोन के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में युद्ध चंद बैंस की अंतरिम जमानत 4 सप्ताह तक बढ़ा दी गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
शिमला (संतोष): होटल निर्माण के नाम पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक से 20 करोड़ रुपए लोन के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में युद्ध चंद बैंस की अंतरिम जमानत 4 सप्ताह तक बढ़ा दी गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद युद्ध चंद बैंस को नियमित जमानत तो नहीं दी, लेकिन उनकी अंतरिम जमानत के मामले को अगली सुनवाई 6 मार्च तक बढ़ा दिया है। विजीलैंस इस मामले में बैंस से 11 जनवरी से लेकर करीब 10 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि युद्ध सिंह बैंस राज्य विजीलैंस ब्यूरो द्वारा की जा रही 20 करोड़ रुपए के लोन घोटाले की जांच में आरोपी है।