Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2026 10:48 PM

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां का एक्यूआई 300 के पार हो गया है। यहां पर एक्यूआई 342 रिकार्ड किया गया है। एक्यूआई 300 से अधिक हो तो वह वैरी पुअर की श्रेणी में आता है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां का एक्यूआई 300 के पार हो गया है। यहां पर एक्यूआई 342 रिकार्ड किया गया है। एक्यूआई 300 से अधिक हो तो वह वैरी पुअर की श्रेणी में आता है। बद्दी में आबोहवा खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उधर, राज्य के 4 शहरों पांवटा साहिब, कालाअंब, बरोटीवाला व नालागढ़ की आबोहवा माॅडरेट रही।
एक्यूआई पांवटा साहिब का 124, कालाअंब का 156, बरोटीवाला का 117 तथा नालागढ़ का 105 रिकार्ड किया गया। इसी तरह 5 शहरों की आबोहवा सैटिस्फैक्टरी रही। इसमें एक्यूआई धर्मशाला में 52, मनाली में 62, ऊना में 73, डमटाल में 69 तथा परवाणू में 57 रिकाॅर्ड की गई। वहीं सुंदरनगर व शिमला की आबोहवा अच्छी रिकाॅर्ड की गई। एक्यूआई शिमला में 42 सुंदरनगर में 49 रिकार्ड की गई।