Edited By Kuldeep, Updated: 31 Jul, 2024 04:59 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 2 माह की अनिवार्य टीचिंग प्रैक्टिस के दृष्टिगत अक्तूबर-2022 में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को साथ लगते स्कूलों में...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 2 माह की अनिवार्य टीचिंग प्रैक्टिस के दृष्टिगत अक्तूबर-2022 में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को साथ लगते स्कूलों में इंटर्नशिप इन टीचिंग/प्रैक्टिस टीचिंग करनी होगी। टीचिंग प्रैक्टिस 16 अगस्त से शुरू होगी और 9 नवम्बर तक चलेगी। बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की टीचिंग प्रैक्टिस 2 माह (8 सप्ताह) के शुरूआती 2 सप्ताह में स्कूल के वरिष्ठ प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से रैगुलर कक्षा ट्रांस्जैक्शन प्रक्रिया शामिल होगी।
इस दौरान उम्मीदवार 12 ऑब्जर्वेशन लैसन तैयार करेंगे जोकि संबंधित सीनियर स्कूल टीचर से वैरीफाइड करवाना होगा। इसके बाद शेष 6 सप्ताह के दौरान उम्मीदवार को 36 मैक्रो/प्र्रैक्टिस लैसन प्रस्तुत करने होंगे। इस दौरान अंत में सभी टीचिंग प्रैक्टिस रिकॉर्ड्स तय परफॉर्मा पर संबंधित स्कूल के हैड से सत्यापित करवाने होंगे। इस संबंध में सूचना सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के शिक्षा विभाग की ओर से सूचना जारी हुई है।