B.Ed में प्रवेश के लिए HPU जारी की मैरिट सूची

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jul, 2024 06:56 PM

shimla b ed merit list released

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर वर्गवार व संकायवार मैरिट सूची जारी कर दी है।

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर वर्गवार व संकायवार मैरिट सूची जारी कर दी है। बीते 20 जून को आयोजित हुई इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए कुल 11506 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 11143 उम्मीदवारों ने यह प्रवेश परीक्षा दी थी। इसमें से 9997 उम्मीदवारों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परिणाम के आधार पर अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त 54 बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग आयोजित होगी। काऊंसलिंग ऑनलाइन होगी। अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से जल्द काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि वर्गवार व संकायवार बीएड की मैरिट सूची जारी कर वैबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन काऊंसलिंग की सूचना डाक के माध्यम से पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। काऊंसलिंग शैड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। इसके अलावा काऊंसलिंग संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 0177-2833648, 0177-2833630 और 0177-2633636 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!