Edited By Kuldeep, Updated: 31 Dec, 2025 10:22 PM

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन प्रदेश भर में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।
शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन प्रदेश भर में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित इन सम्मेलनों में कुल 40,527 कार्यकर्त्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जो भारतीय जनता पार्टी की मजबूत संगठनात्मक शक्ति और अटल जी के प्रति जन-जन की श्रद्धा को दर्शाती है।
शिमला से जारी बयान में विपिन परमार ने बताया कि इन सम्मेलनों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रमों को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह, ऊर्जा और वैचारिक जोश देखने को मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विजन और विचारधारा को ‘विकसित भारत-2047’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
25 दिसम्बर 2025 को अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम अटल जी के सुशासन और राष्ट्र निर्माण के सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर हैं। विपिन परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसम्बर, 2025 को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जो अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को समर्पित है।