Edited By Kuldeep, Updated: 23 Aug, 2024 11:10 PM
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 26 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक को 27 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत बुलाया गया है।
शिमला (कुलदीप): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 26 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक को 27 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत बुलाया गया है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सरकारी उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक सुखराम चौधरी एवं विनोद कुमार शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पक्ष-विपक्ष से जनहित के मुद्दों को उठाने एवं रचनात्मक सहयोग की अपील की। उधर, विधानसभा सत्र से पहले सत्तारुढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा विधायक दल बैठकों में रणनीति बनाएंगे।
सत्तापक्ष की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी, जिसमें विपक्ष की तरफ से उठाए जाने वाले हर सवाल एवं अन्य विषयों का उत्तर पूरी तैयारी से देने के लिए तैयार रहने को कहेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सरकार को प्रश्नों एवं अलग-अलग नियमों के तहत की जाने वाली चर्चा के माध्यम से घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक होगी, जिसमें मानसून सत्र लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पुलिस जवानों को एचआरटीसी बसों में संशोधित रूप में बस यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है। साथ ही मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा को लेकर भी चर्चा होगी।