Edited By Jyoti M, Updated: 09 Sep, 2024 09:42 AM
दुकान से सामान लेकर पैसे न चुकाने को लेकर हुए विवाद में ग्राहक ने दुकान में रखी ईंट उठाकर दुकानदार के सिर पर मारकर उसको घायल कर दिया। मामला जिला शिमला के नेरवा के तहत पेश आया है।
शिमला, (संतोष): दुकान से सामान लेकर पैसे न चुकाने को लेकर हुए विवाद में ग्राहक ने दुकान में रखी ईंट उठाकर दुकानदार के सिर पर मारकर उसको घायल कर दिया। मामला जिला शिमला के नेरवा के तहत पेश आया है।
नेरवा पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में राजेश जिंटा पुत्र राई सिंह निवासी नेरवा 2 ने बताया कि जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तो शालू उर्फ राहुल भिख्टा पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम कलारा, डाकघर और तहसील नेरवा जिला शिमला उसकी दुकान पर आया और उससे सिगरेट के 4 पैकेट और बीड़ी के 4/5 बंडल मांगे।
जब उसने शालू से पहले पैसे मांगे तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं और उससे बहस करने लगा और उसकी दुकान में पड़ी एक ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।