हिमाचल में 200 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जारी : डा. शांडिल

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2024 10:19 PM

shimla 200 doctors recruitment process

स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा डा. भीमराव अम्बेदकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान निर्माता के बारे में व्यक्त विचार अशोभनीय हैं।

शिमला (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा डा. भीमराव अम्बेदकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान निर्माता के बारे में व्यक्त विचार अशोभनीय हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए डा. अम्बेदकर के बारे में बोलते हुए मर्यादित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और जनभावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों सहित कुल 69 स्थानों में राज्य सरकार आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोल रही है।

प्रदेश में 49 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जा चुके हैं और प्रत्येक संस्थान में चार से छह विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी संस्थानों में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण सहित पर्याप्त स्टाफ की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों और पैरामैडीकल स्टाफ के हजारों पद भरे जा रहे हैं। इनमें 200 पद चिकित्सकों के शामिल हैं। शीघ्र ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इन चिकित्सकों एवं पैरामैडीकल स्टाफ की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।

निर्बाध खरीद एवं वितरण प्रक्रिया को अपनाएगी सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार निर्बाध खरीद एवं वितरण प्रक्रिया को अपनाएगी। प्रदेश सरकार एम्स, पीजीआई और अन्य वैश्विक स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों की तर्ज पर प्रदेश के अस्पतालों में आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवा रही है तथा अस्पतालों में चिकित्सक और नर्सों का उचित अनुपात सुनिश्चित करेगी। इससे प्रदेश के लोगों को उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और घर-द्वार के समीप उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

6 से 8 महीनों के भीतर सभी अस्पतालों में होगी उपकरणों की खरीद
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जारी है और 6 से 8 महीनों के भीतर सभी अस्पतालों में यह उपकरण उपलब्ध होंगे। आईजीएमसी शिमला और डा. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में पैट स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिससे कैंसर रोगियों को परीक्षण के लिए प्रदेश के बाहर महंगे अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। हमीरपुर में कैंसर का उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया जा रहा है तथा आईजीएमसी शिमला में कैंसर अस्पताल भवन और ट्रॉमा सैंटर लोगों को समर्पित किए जा चुके हैं। राज्य सरकार प्रदेश के कैंसर मरीजों को नि:शुल्क इलाज व दवाइयां प्रदान कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!