Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jul, 2024 05:35 PM
पुलिस थाना शाहतलाई के अंतर्गत प्रदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव व डाकघर घंढीर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर अपना ट्रक लेकर लुधियाना गया था कि अचानक ट्रक में ही दिल का दौरा पड़ने व अधिक गर्मी होने से लू लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
शाहतलाई (मल्होत्रा): पुलिस थाना शाहतलाई के अंतर्गत प्रदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव व डाकघर घंढीर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर अपना ट्रक लेकर लुधियाना गया था कि अचानक ट्रक में ही दिल का दौरा पड़ने व अधिक गर्मी होने से लू लगने के कारण उसकी मौत हो गई। गनीमत यह रही कि जैसे ही उसे इसका एहसास हुआ तो उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रदीप कुमार अभी मात्र 45 वर्ष के थे जो अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी एक छोटा बेटा और बूढ़े मां-बाप को छोड़ गए हैं। उनके मां-बाप चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ हैं और बेटा भी उनका काफी छोटा है जिससे परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनकी धर्मपत्नी पर आ गई है। पोस्टमार्टम के बाद उनकी उनकी डैड बॉडी को उनके पैतृक गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।