सैनिक स्कूल सुजानपुर ने छठी कक्षा में प्रवेश के लिए मांगें आवेदन, 26 अक्तूबर तक आवेदन

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Oct, 2021 04:26 PM

sainik school sujanpur invites applications for admission in class vi

हमीरपुर जिला के सुजानपुर क्षेत्र में प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है। इसमें सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लड़के व लड़िकयों के आवेदन मांगें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। इस बार यह परीक्षा 73 सीटों के लिए होगी

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के सुजानपुर क्षेत्र में प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है। इसमें सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लड़के व लड़िकयों के आवेदन मांगें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। इस बार यह परीक्षा 73 सीटों के लिए होगी, जिसमें 63 लड़के और 10 लड़कियां आरक्षित की गई हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैनिक स्कूल में 10 लड़कियों का प्रवेश हो रहा है। देश स्तर पर करवाए जाने वाले इस सैनिक स्कूल के एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में बैठने के लिए छात्र छात्राओं की आयु सीमा एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 तक होनी चाहिए, जो भी अभ्यर्थी इस आयु सीमा के भीतर आते हैं। वह सभी सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एनटीए ने अपनी वेबसाइट का लिंक जारी किया है। आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन करने हेतु 400 एवं सामान्य वर्ग के लिए 550 दरें निर्धारित की गई है। यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य एवं ग्रुप कैप्टन नौसेना एमके महावर द्वारा दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!