Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2024 10:55 PM
उपमंडल कोटखाई की उपतहसील कलबोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी अनुसार आज मंगलवार देर शाम बाघी-गुम्मा सड़क पर चमैन के समीप एचपी 99-0604 नंबर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
रोहड़ू (बशनाट): उपमंडल कोटखाई की उपतहसील कलबोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी अनुसार आज मंगलवार देर शाम बाघी-गुम्मा सड़क पर चमैन के समीप एचपी 99-0604 नंबर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति प्रताप पुत्र माघू राम, गांव मधुवन, उपतहसील कलबोग की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है। उधर, स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन दल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर ने कहा हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑप्रेशन जारी है। उन्होंने कहा, पुलिस जांच में जुट गई है।