Edited By Kuldeep, Updated: 11 Sep, 2023 07:33 PM

पुलिस थाना चिडग़ांव के तहत खशाधार सड़क मार्ग पर खेड़ा नामक स्थान के पास एक टिप्पर (नं. एच.पी 63-7198) के गहरी खाई में गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोहड़ू: पुलिस थाना चिडग़ांव के तहत खशाधार सड़क मार्ग पर खेड़ा नामक स्थान के पास एक टिप्पर (नं. एच.पी 63-7198) के गहरी खाई में गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। टिप्पर में 8 मजदूर सवार थे तथा टिप्पर को चालक दिनेश चला रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खशाधार में सड़क को पक्का करने का कार्य चल रहा था। ऐसे में सड़क का कार्य कर रहे एक ठेकेदार की लेबर के 8 मजदूर मोहम्मद तमन्ना, खाली बुडा, पदम थापा, तिलक, दिनेश, जय बहादुर, दिल बहादुर व करण काम करके देर शाम वापस लौट रहे थे। जैसे ही यह टिप्पर खेड़ा के पास पहुंचा तो यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई तथा 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना का कारण चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। डी.एस.पी. रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।