Edited By Vijay, Updated: 11 Aug, 2023 05:14 PM

सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से मची तबाही के बीच राहत एवं बचाव कार्य के दूसरे दिन शुक्रवार को आरबीएन कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों के साथ 3 पोकलेन मशीनें भी रैस्क्यू ऑप्रेशन में जुटी रहीं।
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से मची तबाही के बीच राहत एवं बचाव कार्य के दूसरे दिन शुक्रवार को आरबीएन कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों के साथ 3 पोकलेन मशीनें भी रैस्क्यू ऑप्रेशन में जुटी रहीं। बता दें कि संबंधित कंपनी क्षेत्र में शिलाई-नैशनल हाईवे का काम कर रही है। सिरमौरी ताल में हालात देख कंपनी भी रैस्क्यू ऑप्रेशन में प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग दे रही है।
9 अगस्त की देर शाम बरपा था कुदरत का कहर
बता दें कि 9 अगस्त की देर शाम सिरमौरी ताल में बादल फटने के कारण चारों तरफ तबाही मच गई थी। इस हादसे में स्थानीय व्यक्ति विनोद कुमार के परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। इसमें से विनोद के पिता व बेटी के शवों को वीरवार को ही बरामद कर लिया गया था जबकि उसकी माता, पत्नी व बेटा अब भी लापता हैं। बादल फटने से सभी सड़कें भी खत्म हो गई थीं। प्रशासन को मौके पर पहुंचना मुश्किल हो गया था, ऐसे में आरबीएन कंपनी मदद के लिए आगे आई। कंपनी ने रात को ही 12 मशीनों और 200 कर्मचारियों को राहत एवं बचाव कार्य में लगा दिया। इसके बाद 10 अगस्त की सुबह से कंपनी की 3 पोकलेन मशीनें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि सिरमौरी ताल में रैस्क्यू ऑप्रेशन में 3 पोकलेन मशीनें लगी हुई हैं। रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी है।
जब तक जरूरत होगी हम खड़े हैं
कंपनी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर दिनेश कुमार व प्रोजैक्ट मैनेजर प्रदीप बेनिवाल ने बताया कि 10 अगस्त की सुबह कंपनी ने 3 पोकलेन मशीनों को सिरमौरी ताल में रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए भेजा था लेकिन मौके तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था। ऐसे में कंपनी के मशीन ऑप्रेटर वीरेंद्र, रघुवीर सिंह व अनिल कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना सीधे नीचे खाई में तीनों मशीनों को उतार दिया। 9 अगस्त की रात से कंपनी की मशीनें व कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जब तक प्रशासन को रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए हमारी मदद की जरूरत पड़ेगी, तब तक कंपनी प्रशासन के साथ खड़ी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here